आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिंद्रनगर
11 मार्च। जोगिंद्रनगर में आगामी 19 व 28 मार्च को वाहनों की पासिंग होगी, जबकि 19 व 29 मार्च को ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। ड्राइविंग टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा।
इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दरनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। ऑनलाइन स्लॉट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट http://www.parivahan.gov.in/parivahan पर जाना होगा।
19 मार्च को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 16 मार्च, जबकि 29 मार्च को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिये 26 मार्च को प्रातः: 10 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा सकते हैं। साथ ही बताया कि 19 मार्च को सुबह के समय ड्राइविंग टेस्ट जबकि सायं को वाहनों की पासिंग होगी।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को वाहनों की पासिंग व ड्राईविंग टैस्ट में भाग लेने वाले सभी लोगों को कोविड 19 प्रोटोकॉल की अनुपालना भी सुनिश्चित बनानी होगी।