आवाज़ ए हिमाचल
28 अक्तूबर । उपमंडल जोगिंद्रनगर में 1462 लाइसेंस बंदूकधारी रजिस्टर्ड हैं तथा उपचुनावों के दौरान सिर्फ 372 लोगों ने अपने हथियार थाना चौकी में जमा करवाएं है। जोगिंद्रनगर पुलिस ने इस बारे गाड़ी से एनाउंसमेंट भी की थी कि अपने-अपने हथियार थाना या संबंधित पुलिस चौकियों में जमा करवाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी। जोगिंद्रनगर थाना के अंतर्गत तीन पुलिस चौकियां आती हैं, जिसमें भड़ोल, चौंतड़ा व बस्सी,
जिसमें जोगिंद्रनगर थाना में हथियार जमा करवाने की अंतिम तारीख तक कुल 323 लोगों ने अपने हथियार जमा करवाएं। भड़ोल चौकी में 49 तथा चौंतड़ा व बस्सी चौकी में किसी ने भी अपने हथियार जमा नहीं करवाए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी विशाल शर्मा के अनुसार लोगों ने हथियार जमा नहीं करवाए हैं, तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।