आवाज ए हिमचाल
24 जुलाई। जोगिंद्रनगर में सड़क किनारे लगने वाली रेहड़ी-फहड़ी वालों के लिए पीली लाइन लगाने के आदेश स्थानीय एसडीएम विशाल शर्मा ने कर दिए हैं। उसके बाद अगर रेहड़ी-फड़ी वाले उस लाइन से बाहर सामान लगाते देखे गए, तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
उपमंडल अधिकारी नागरिक विशाल शर्मा ने बस अड्डे की बाहर वाले बाजार का जायजा लिया और दुकानदारों को प्रशासन के साथ चलने का आग्रह किया। इस दौरान विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिंदरनगर शहरी क्षेत्र के सभी सातों वार्ड के घरों व दुकानों के बाहर डिजिटल नंबर प्लेट लगाने का कार्य अगले सप्ताह शुरू होने जा रहा है।