आवाज ए हिमाचल
12 अप्रैल। जोगिंद्रनगर में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय के दूसरे फेस में बन रहे भवन में अगर पार्किंग का निर्माण नहीं किया गया तो जोगिंद्रनगर बार एसोसिएशन काम बंद करवाने में पीछे नहीं रहेगी। सोमवार सुबह की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार धलारिया ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से भवन में पार्किंग निर्माण की गुजारिश की थी, क्योंकि कोर्ट परिसर के सभी वकीलों की गाडिय़ां सड़क पर खड़ी होती हैं।अगर इस मिनी सचिवालय के निर्माणाधीन भवन में पार्किंग बन जाए तो शहर के साथ—साथ वकीलों को भी पार्किंग समस्या से कुछ छुटकारा मिलेगा। मौके पर पहुंचे विभाग के जेई ने कहा कि वह उच्च अधिकारियों के संज्ञान में इस मामले को एक बार फिर लाएंगे।