आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। जिला में जोगिंद्रनगर में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार के खाई में गिरते ही उसे आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। मगर गनीमत यह रही कि उस कार में सवार युवक ने परिस्थिति को भांपते हुए पहले से ही छलांग लगा दी, जिस कारण उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि यही युवक इस कार को ड्राइव कर रहा था और वह आर्मी में है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा लडभड़ोल क्षेत्र की रोपड़ी पंचायत के लकेहड़ में पेश आया है। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग पहले सहम गए कि कार में कोई शख्स भी होगा व उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन कार चालक ने होशियारी बरतते हुए ऊपर ही गाड़ी से छलांग लगा दी थी।