जोगिंद्रनगर में कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा भारी उत्साह, लडभड़ोल व चौंतड़ा में लगी वैक्सीन

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्रनगर (मंडी)
17 मई। प्रदेश में आज से शुरू हुए 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल, लडभड़ोल व पीएचसी चौंतड़ा में युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा गया। टीका लगने के बाद कई युवाओं ने न केवल काफी राहत महसूस की बल्कि पहले दिन ही टीका लगने पर कई युवा खुश भी नजर आए। सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में टीकाकरण करने पहुंचे तिब्बतन जिम डियोंग ने कोविड टीकाकरण होने पर प्रदेश सरकार का आभार जताया है, साथ ही इस मुश्किल दौर में अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ तथा स्वयंसेवकों को भी थैंक्स कहा है, जो बिना रूके, बिना थके लगातार इस महामारी से लड़ रहे हैं।
इसी तरह जोगिंद्र नगर निवासी प्रथम ने 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने पर प्रदेश सरकार का आभार जताया तथा सभी युवाओं से समय पर अपना कोविड टीकाकरण करवाने का भी आहवान किया। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि 18-44 आयु वर्ग कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन जोगिंद्र नगर सिविल अस्पताल में लगभग 90 युवाओं का टीकाकरण किया गया है। उन्होने बताया कि इसी वर्ग में अगला टीकाकरण आगामी वीरवार को किया जाएगा।उधर बीएमओ लडभड़ोल डॉ. अरूणा सिंगला ने बताया कि चिकित्सा खंड लडभड़ोल के अंतर्गत सिविल अस्पताल लडभड़ोल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा में कुल 192 युवाओं का कोविड टीकाकरण किया गया। जिसमें सिविल अस्पताल लडभड़ोल में 93 जबकि पीएचसी चौंतड़ा में 99 युवाओं का कोविड टीकाकरण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *