आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिन्दर नगर
21 मार्च। राजस्थान के देवता मेला जोगिंदरनगर के लिए झूले की नीलामी 3.75 लाख में हुई है, इसमें समिति को पिछले वर्ष की तुलना में 50हज़ार की अतिरिक्त आमदनी हुई है। शनिवार को झूले की नीलामी में काफी संख्या में व्यापारी पहुंचे 200 प्लाटों वॉल्यूम की नीलामी में 2019 की अपेक्षा 45लाख से अधिक की आमदनी हुई थी।
इस बार भी मेले की आमदनी बड़े इसलिए 10 प्रतिशत बढ़ोतरी कर डोम और प्लॉटों की नीलामी तय की गई है। 5 दिवसीय राज्यस्तरीय लघु शिवरात्रि देवता मेले की 4 संस्कृत संध्या में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं । मुख्य अतिथियों व दर्शकों के लिए इस बार भी वाटरप्रूफ पंडाल सजेगा।
डॉ मेज़र विशाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को उन्होंने की नीलामी की टेंट हाउस को मिले की सजावट व वाटरप्रूफ पंडाल का कार्य सौंपा है |शनिवार को नीलामी प्रक्रिया के दौरान बोली दाताओं के साथ बिचौलिए भी पहुंचे थे जिन्हें समिति के बाहर का रास्ता दिखाया।