आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। जेबीटी बनाम बीएड मामले में नियमों के तहत ही जेबीटी के पदों पर भर्तियां होंगी। इन भर्तियों में बीएड को भी शामिल करने पर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने एक बार फिर इस निर्णय के विरोध में रैली करने का फैसला किया है। हालांकि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की ओर से इस पर पहले ही प्रतिक्रिया सामने आ गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आक्रोश रैली निकालना जेबीटी प्रशिक्षुओं का अधिकार है, लेकिन यह भर्तियां नियम अनुसार ही होंगी। यानी आने वाले समय में बीएड प्रशिक्षुओं को कमीशन और बैचवाइज दोनों भर्तियों में शामिल किया जाएगा। जब तक इस बारे में फैसला कोर्ट से नहीं आ जाता। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि बैचवाइज भर्ती के बाद कमीशन का प्रोसेस भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
गौर रहे कि जेबीटी में बीएड को भी शामिल करने पर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने एक बार फिर इस निर्णय के विरोध में रैली करने का फैसला किया है। जेबीटी-डीएलएड संघ आठ मई को शिमला में एक रैली निकालेगा, जिसमें शिक्षा विभाग के इस फैसले का विरोध किया जाएगा। पिछले चार साल से इस मुद्दे पर विवाद चल रहा है लेकिन अभी भी जेबीटी बनाम बीएड विवाद थमा नहीं है। कुछ दिनों पहले ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि जेबीटी में अब बीएड को भी शामिल किया जाएगा। अब इसी फैसले का विरोध किया जा रहा है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी कर बीते कई माह से संघर्षरत जेबीटी प्रशिक्षुओं को झटका दिया है और इसी बात का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। गौर रहे कि जेबीटी के 492 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए बीते दिनों सभी जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब परिणाम जारी होना है।