आवाज ए हिमाचल
शिमला। जेबीटी भर्तियों में बीएड को भी शामिल करने के विरोध में मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से जेबीटी प्रशिक्षु शिमला पहुंचेे। दोहपर ओल्ड बस स्टैंड के समीप ये सभी छात्र इकट्ठा होंगे और उसके बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालस जाकर निदेशक को ज्ञापन दिया जाएगा। पिछले चार सालों से यह विरोध चला आ रहा है। इस पूरे मामले में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से हस्तक्षेप करने की भी मांग की जा रही है। दो साल की ट्रेनिंग के लिए छात्रों ने बैंकों से लोन लेकर पढ़ाई पूरी की है और अब वे मानसिक प्रताडऩा का शिकार हो रहे हैं।
इन प्रशिक्षुओं का कहना है कि प्रदेश में करीब 20 हजार जेबीटी प्रशिक्षु हैं, जो लंबे समय से भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब बैचवाइज भर्तियों में भी बीएड को पात्र बनाया गया है। इस कारण बीएड, टेट पास अभ्यर्थी जिनकी संख्या प्रदेश में ज्यादा है, उनके कारण जेबीटी का नंबर ही नहीं आ सकेगा। ऐसे में जेबीटी के पदों पर केवल जेबीटी को ही पात्र माना जाए। वहीं, इस मामले में कोर्ट से फैसला आना बाकि है। प्रदेश के 40 हजार जेबीटी साथियों के हित में देखते हुए निर्णय लेना चाहिए।