जेबीटी प्रशिक्षु बोले- हिमाचल में जेबीटी भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारकों को पात्र बनाना गलत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशालय द्वारा की जा रही जेबीटी भर्ती के लिए बीएड डिग्रीधारकों को पात्र माने जाने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क गए हैं। जेबीटी बेरोज़गार संघ ने कहा कि वर्तमान में जो जेबीटी की बैच वाइज भर्ती प्रारंभिक उपनिदेशालय द्वारा शुरू हुई है, उसका जेबीटी संघ पूरी तरह से विरोध करता है।जेबीटी बेरोजगार संघ के अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने शिमला में कहा कि जिन पदों पर केवल जेबीटी उम्मीदवारों का हक़ था, वहां अब बीएड उम्मीदवारों को भी लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी नवंबर माह में जब हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी टेट की अधिसूचना में बीएड उम्मीदवारों को बैठने का मौक़ा दिया था तो उसमें भी हाईकोर्ट द्वारा उस अधिसूचना पर रोक लगा दी गई थी।

जेबीटी बनाम बीएड केस भी सुप्रीम कोर्ट में अंतिम चरण पर

मोहित ठाकुर ने कहा जेबीटी बनाम बीएड केस भी सुप्रीम कोर्ट में अंतिम चरण पर है तो ऐसे में बीच केस में शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी की बैच वाइज भर्ती में बीएड उम्मीदवारों को इस तरह मौक देना ग़लत है। ना तो शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी के रूल्स छेड़े गए हैं और ना ही सरकार की ऐसी कोई मंशा है, तो फिर विभाग को भी 40,000 जेबीटी साथियों के हित में देखते हुए निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जेबीटी बैच वाइज भर्ती में जम्मू कश्मीर से ईटीटी के नक़ली डिप्लोमे लाकर नौकरी हासिल हुई हैं जो केस भी हाईकोर्ट में लंबित पड़ा है। भविष्य में भी अगर जेबीटी के जगह पर बीएड उम्मीदवार भर्ती किए जाते हैं तो जेबीटी छात्रों के साथ यह अन्याय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *