जेबीटी, डीएलड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में रोष रैली निकाली

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

24 फरवरी। जेबीटी, डीएलड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में रोष रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जेबीटी प्रशिक्षु पुलिस मैदान धर्मशाला में इकट्ठे हुए और उन्होंने पुलिस मैदान से शहीद स्मारक होते हुए कचहरी व जिलाधीश कार्यालय तक रोष रैली निकाली। इसके बाद जिला जिलाधीश कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा।

जेबीटी प्रशिक्षु मांग कर रहे हैं कि जेबीटी के पदों पर सिर्फ और सिर्फ जेबीटी ही भर्ती किए जाएं। उन्होंने बीएड प्रशिक्षितों को जेबीटी के पदों पर न रखने की मांग की है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है। प्रशिक्षुओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि जेबीटी के पदों पर अन्यों को तरजीह दी जाती है तो इसका पुरजोर विरोध होगा और आगमी दिनों में जेबीटी प्रशिक्षित अपने आंदोलन को तेज करेंगे। प्रशिक्षुओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *