जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के सचिव को भेजा पत्र  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मनीष ठाकुर, भरमौर। जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड में बोर्ड सचिव को पत्र सौंपा। संघ ने कहा कि जेबीटी/डीएलएड के लिए जो टेट होता है वह बीएड धारक भी दे रहे हैं और बैचवाइज़ जेबीटी की भर्ती के लिए अप्लाई कर रहें हैं। अभी हाल ही में आए जेबीटी बैचवाइज़ के रिजल्ट में कुछ बीएड धारकों को नियुक्ति देने पर भी संघ से रोष जताया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि इन बी एड धारकों के पास जेबीटी का 2 साल का डिप्लोमा है या नहीं।

संघ ने कहा कि हिमाचल शिक्षा बोर्ड के जेबीटी टेट के नियम अनुसार सिर्फ जेबीटी/डीएलएड वाले ही जेबीटी का टेट देने के लिए मान्य होते हैं। अगर कोई बीएड अभ्यार्थी जेबीटी टेट देता है और जेबीटी भर्ती के लिए अप्लाई करता है तो वह बोर्ड के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग संघ ने शिक्षा विभाग से की है। इसके तहत शिक्षा सचिव से यह भी मांग की है कि भविष्य के लिए ऐसा प्रावधान किया जाए कि जेबीटी टेट में सिर्फ जेबीटी अभ्यार्थी ही उसे अप्लाई कर सके अन्य कोई भी अभ्यार्थी इसके लिए अप्लाई ना कर सके।

संघ के प्रधान मोहित ठाकुर ने आग्रह किया है कि जितने भी पुराने जेबीटी टेट पास बीएड अभ्यार्थी हैं, अगर उनके पास जेबीटी डिप्लोमा नहीं है तो उनके टेट रद्द किए जाए। वही शिक्षा विभाग ने जबाब देते हुए बताया कि जेबीटी टेट सिर्फ जेबीटी डिप्लोमा होल्डर ही दे सकें इस पर बहुत दिनों से विचार किया जा रहा है, तथा साइट पर भी मोडिफिकेशन की जा रही है जिससे भविष्य के लिए इसे सुधारा जाए।

इस मौके पर जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मोहित ठाकुर, प्रदेश महासचिव जगदीश परयाल, उपाध्यक्ष अभी शर्मा, मुना, सुनील कुमार, मोती लाल  व अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *