आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
02 अगस्त।पूरा देश जहां आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जश्न मना रहा है वही आज भी ऐसे गांव है जो मूलभूत सुविधाओं के वंचित है । जिस कारण इन गाँव के लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम होकर कष्ट दाई जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है । ऐसा ही कष्टदायी जीवन जी रहे लोगो ने आज बिलासपुर जिला मुख्यालय में पहुंच कर उपायुक्त बिलासपुर से फरियाद लगाई है । यह है है बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिलवी गाँव का जिसे आज तक सड़क नही बन पाई ।
झंडूता उप मंडल के जेजवीं क्षेत्र के गांव सिलवीं में आज तक लोग सड़क सुविधा से महरूम हैं। गंभीर बीमारी की हालत में जब मरीज को सड़क तक पहुंचाने की बात आती है तो पहले चार पाई का इंतजाम करना पड़ता है और उसके बाद चार कंधों और सड़क तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी होती है। ग्रामीणो ने बताया कि ऐसा कई बार हो गया है कि मरीज की सड़क तक पहुंचने से पहले ही मौत हो गई है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के उपाध्यक्ष देवराज भाटिया व ग्रामीणों ने बिलासपुर में कही। उन्होंने जेजवीं क्षेत्र के गांव सिलवीं से आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए एक ज्ञापन डीसी बिलासपुर पंकज राय को प्रदान किया। उसके बाद वह एसई लोक निर्माण विभाग के पास पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की व्यथा को अधिकारियों के समक्ष रखा और उन्हें इस समस्या का हल निकालने का निवेदन किया।
500 है आबादी
सेवा निवृत प्रशासनिक अधिकारी देव राज भाटिया ने कहा कि सिलवीं गांव की आबादी लगभग 500 के करीब है। इन दिनों सांप के काटने और हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें फौरन उपचार की आवश्यकता होती है, लेकिन जहां सड़क नहीं है, वहां लोगों को उपचार तो दूर केवल मौत ही नसीब हो रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त बिलासपुर से मिला था और यहां सड़क निर्माण के कार्य को लेकर अधिकतर औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया था, जिसमें जमीन की निशानदेही, मार्किंग शामिल है। इसमें लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते अब वह कई वर्षों से सड़क की सुविधा से महरूम हैं।
मंगलवार को सिलवीं गांव से बिलासपुर पहुुंचे ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल में सरवनी देवी, प्यार सिंह, सुखराम, सीता राम, टेक राज, कठनू राम, हरी राम, राजी व अन्य लोग शामिल रहे। उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर से मांग की है कि वह लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश जारी करें।