जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल की टीम तिरुचिरापल्ली रवाना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर 

22 जनवरी।तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आयोजित होने वाली 44वीं जूनियर राष्ट्रीय अंडर-20 पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हिमाचल प्रदेश टीम आज बिलासपुर के लुहनु स्थित कहलूर खेल परिसर से रवाना हो गई। प्रस्थान से पूर्व टीम के लिए आयोजित सेंडिंग ऑफ सेरेमनी में हैंडबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ साई बास्केटबॉल कोच खुशीराम गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव नंदकिशोर शर्मा ने बताया की टीम भारतीय हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में तिरुचिरापल्ली में 26 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लुहनु स्थित हैंडबॉल मैदान में हैंडबॉल प्रशिक्षकों मनोज ठाकुर तथा विजय कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। बिलासपुर के वसीम मोहम्मद को टीम का कप्तान तथा सिरमौर के आदर्श ठाकुर को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। टीम में ऊना जिला से चेतन, सुखविंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, राहुल तथा जतिन बिलासपुर से वसीम मोहम्मद, आर्यन हंस, इतिन हांडा, कुणाल चंदेल, चंबा से नितेश नेगी तथा अंशुल, मंडी से प्रियांशु तथा वरुण सोलन से अंशुल, सिरमौर से आदर्श ठाकुर, कार्तिक शामिल हैं। हमीरपुर के विजय कुमार को टीम का प्रशिक्षक तथा बिलासपुर के अक्षित को मैनेजर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश हैंडबॉल संघ के तकनीकी समिति के अध्यक्ष डॉ प्रवेश मोंटी, राज्य खेल छात्रावास के हैंडबॉल कोच मनोज ठाकुर उपस्थित थे।


प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष, उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार, अशोक भुट्टो, अजय कालरा, देसराज ठाकुर, राकेश शर्मा दिशु, प्रियन्ता शर्मा, महासचिव नन्द किशोर, कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा, सयुंक्त सचिव संदीप मित्तल, वीरेंद्र शर्मा, शिवानी कांगो, विवेक शर्मा, कार्यकारिणी सदस्यों अजय रिंटू, विवेक पठानिया, सुमन शर्मा, सोनल, विनोद कुमार, हरविंदर सिंह, आफिस सेक्रेटरी सुनील गौतम, हैंडबॉल प्रशिक्षकों अशोक गौतम, मनोज ठाकुर, राजेश मेहता, सीआर ठाकुर, रफ़ीक़, वीरेंद्र, प्रवेश राणा, विपिन रायजादा, दिलबर सिंह, तथा वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाड़ियों जगदीश कौंडल, एमएम गर्ग, जगदीश कुमार, डॉ लालचंद शर्मा, संजय कौशल, इंस्पेक्टर सिम्पल चौहान, मोमिना खानम, मिंकू चौधरी, जगदम्बा, ऋतु कुमारी, नरोतमा ने टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *