जूनियर कोचेज के 100 पदों में से 44 खाली : रामलाल ठाकुर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

12 फरवरी। बिलासपुर में एक प्रेसवार्ता के दौरान रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में खेल विभाग के हालात सही नहीं है। इसका उदहारण जिला खेल अधिकारी से लेकर कोचेज के खाली पड़े पद है। वहीं रामलाल ठाकुर का कहना है कि हिमाचल युवा सेवा एवं खेल विभाग में जूनियर कोचेज के 100 पदों में से 44 खाली पड़े है और जिनकी अन्य पदों पर भर्ती की गई है।

एनआईएस को किया नजरअंदाज

उसमें एनआईएस को नजरअंदाज कर केवल 04 महीने के रिफ्रेशर्स को ही भर्ती कर दिया गया है। यही नहीं जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के 11 पदों में से 07 पद खाली पड़े है, वहीं सीनियर कोचेज के 13 पदों में से 12 पद खाली पड़े हैं, डिप्टी डायरेक्टर के 02 में 01 पद खाली पड़ा है तो वहीं जॉइंट डायरेक्टर का भी पद खाली हैं, जिसके चलते खेल विभाग राम भरोसे चला हुआ है। वहीं, रामलाल ठाकुर का आरोप है कि जिला खेल अधिकारी के खाली पड़े पदों के चलते जूनियर कोचेज ही उनका कार्यभार संभाल रहे हैं, जिससे खेल विभाग का भविष्य अंधकार में है।

विधानसभा सत्र में उठाएंगे मुद्दा

वहीं, पूर्व खेल मंत्री रामलाल ठाकुर ने प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया व सीएम जयराम ठाकुर से इस मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द खाली पड़े पदों को भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नहीं तो यह मुद्दा इस बार विधानसभा सत्र के दौरान सदन में जोर शोर से उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *