आवाज ए हिमाचल
24 मार्च।जिला शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आए एलायंस एयर का एटीआर-42 विमान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया। सुरक्षा कारणों से अन्य उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। मंगलवार को भी एलायंस एयर की उड़ानें नहीं होंगी। विमान में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी अतुल वर्मा सहित 44 यात्री सवार थे।सोमवार सुबह जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान ब्रेक में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिली थी। पायलटों को लैंडिंग के बाद गति कम करने में कठिनाई हुई, जिससे उन्हें अंतिम क्षण में आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े और बीच रेनवे पर लैंडिंग की शुरुआत हुई। विमान रुकने से पहले रनवे से लगभग आगे निकल गया था। एयरपोर्ट अधिकारियों ने एटीआर-42 विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया है।उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि, लैंडिंग के दौरान कुछ तकनीकी समस्या थी और विमान हवाई पट्टी के अंत के करीब पहुंच गया था। मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि रनवे खत्म होने के बाद विमान रुक गया।हादसे के बाद एलायंस एयर ने अपना पक्ष जारी कर बताया है कि दिल्ली से शिमला आ रही फ्लाइट संख्या 9I-821 में शिमला में लैंडिंग के बाद तकनीकी समस्या आई थी, कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान चालक दल को इसका पता चला। निरीक्षण के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को उतारने का निर्णय लिया गया। तकनीकी समस्या को ठीक करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फ्लाइट ठीक होते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को सेवाएं बंद रहेंगी।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि फ्लाइट का टायर फटने की सूचना है जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। नागरिक उड्डयन मंत्री से इसे लेकर बात की जाएगी।