आवाज ए हिमाचल
16 नवंबर।उपमंडल की ग्राम पंचायत करालश के जुनीधार में रविवार सुबह करीब 6 बजे तीन मंजिला मकान में भयंकर आग लग गई। मेहर सिंह नेगी के घर में अचानक उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घटना के समय घर के लोग सो रहे थे, लेकिन समय रहते बाहर निकलने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग ने मकान के तीन कमरों सहित घरेलू सामान, अनाज और अन्य कीमती वस्तुओं को राख कर दिया, जिससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए और तुरंत रोहड़ू अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के घरों को बचा लिया। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मोहनलाल ब्राक्टा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि प्रशासन ने राहत मैनुअल के अनुसार 10,000 रुपये नकद, तिरपाल, बर्तन व जरूरी सामान उपलब्ध करवा दिया है। साथ ही राजस्व विभाग नुकसान का विस्तृत आकलन कर रहा है।क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में हुई आग की घटनाओं से प्रभावित तीन परिवारों को छौहारा विकास मंच ने 33 हजार रुपये की सहायता प्रदान की। कुलगांव पंचायत के मगवाणी गांव के बिशन लाल, मसली के वीरेंद्र सिंह और आंध्रा पंचायत के बड़ापानू गांव के चमन लाल को तहसीलदार चिड़गांव के माध्यम से 29 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमवाड़ी की एनएसएस इकाई ने 4300 रुपये अतिरिक्त सहायता दी।इस दौरान मंच के अध्यक्ष डॉ. उमेश दाऊटू सहित विपन नेगी, जीवन नेगी, मनिंदर सीसान, यशविंद्र सिंह रावत, देस राज और अरुण नेगी उपस्थित रहे। डॉ. दाऊटू ने कहा कि मंच और उसके सदस्य सदैव जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर हैं तथा अग्निकांड पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।