बिलासपुर।
बिलासपुर जिला हैंडबॉल संघ की ओर से आगामी 13 और 14 फरवरी को जुखाला स्थित दावीं घाटी हैंडबॉल प्रशिक्षण केंद्र में पुरुषों की 32वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों की टीमें भाग लेंगी।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव नंद किशोर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन की जिम्मेदारी बिलासपुर जिला हैंडबॉल संघ द्वारा निभाई जाएगी। संघ की ओर से खिलाड़ियों के रहने, खाने, रिफ्रेशमेंट और पुरस्कारों की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
महासचिव ने बताया कि जो खिलाड़ी अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, वे अपने जिले में आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर 54वीं एचएफआई राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा।