आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। शिक्षा खंड सदर का खंड स्तरीय निपुण एवं रेडनेस मेले का आयोजन राजकीय केंद्र पाठशाला जुखाला में आयोजित किया गया जिसमे सदर खंड की 92 पाठशालाओ ने भाग लिया ! इस मेले में सदर खंड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अरुण गौतम ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।मुख्यतिथि ने विभिन्न स्कूलो द्वारा लगाईं गई प्रदर्शनीयो का अवलोकन किया। बीआरसी सदर खंड राजू राम ने इस मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में सदर खंड के 92 विद्यालय भाग ले रहे है। इन 92 विद्यालयों के अध्यापको, बच्चो तथा उनके अभिभावकों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मेले में प्री प्राइमरी के छात्रों ने ही भाग लिय। मेले के दौरान विभिन्न स्कूलो के नन्हे मुन्हे बच्चो ने कई तरह के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर समग्र शिक्षा समन्वयक संजय सामा ने उपस्थित सभी लोगो को इस मेले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस समय प्रीप्राइमरी के बच्चो को खेल खेल में शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिससे बच्चा जल्दी से और आसानी से समझे। इस मेले के माध्यम से लोगो को बताया गया की सरकारी स्कूलो में प्रीप्राइमरी के बच्चो को कैसे खेल खेल में पढाया जाता है। इन 92 स्कूलों में केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला हरनोडा ने प्रथम स्थान, प्राथमिक पाठशाला दसगाँव व धार टटोह ने द्वितीय स्थान तथा केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला कोटला व जुखाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, प्रधानाचार्य दीपक शर्मा, बीआरसी सदर खंड राजू राम, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बसंत राम इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।