आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
06 अगस्त।मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में खंड स्तरीय अंडर 19 खेल कूद प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारम्भ हो रहा। इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर आपदा प्रबंधन के चेयरमैन रणधीर शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में 11 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओ के लगभग 175 खिलाड़ी भाग ले रहे है। खिलाड़ी छात्रों ने मुख्यतिथि को मार्चपास्ट की सलामी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा सभी लोगो का स्वागत और आभार व्यक्त किया।दीपक शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 11 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओ के बच्चे भाग ले रहे है जिसमे जुखाला , बरमाणा , दसगाँव , रानीकोटला , सुईसुराहड़ , छ्कोह , सोलधा , सोहरी , पंजगाई हरनोडा , तथा धारटटोह के बच्चे शामिल है। इस प्रतियोगिता का समापन 8 अगस्त को होगा।मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में बच्चो से खेल खेल भावाना से खेलनी की अपील की उन्होंने कहा की खेल खेलने से व्यक्तितत्व का निखार आता है तथा जीवन में अनुशासन आता है। रणधीर शर्मा ने सभी खिलाड़ी छात्रों तथा स्कूल प्रबंधन से खेल प्रतियोगिता ने दौरान कोविड नियमो का सख्ती से पालन करने की अपील की।
इस मौके पर डाईट प्रधानाचार्य दीप चंद गौतम , छकोह स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश पाठक , जुखाला पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर उपप्रधान सोनू ठाकुर , एसएमसी अध्यक्ष संजीव ठाकुर , पूर्व बीडीसी सदस्य रूपेश भट्टी , बीडीसी सदस्य निभा ठाकुर , महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अंजना चंदेल , आरती ठाकुर , अमर सिंह , सुख राम सोढ़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के पहले दिन खबर लिखे जाने तक कबड्डी की तींन मुकाबले हुए थे जिनमे पहला मुकाबला सुई सुराहड़ और बरमाणा के मध्य हुआ इस मुकाबले में सुई सुराहड़ ने बरमाणा को 54-33 के स्कोर से मात दे दी। प्रतियोगिता का दुसरा मुकाबला पंजगाई और छकोह के मध्य हुआ जिसमे पंजगाई ने छकोह को 31-15 के स्कोर से मात दी।कबड्डी का तीसरा मुकाबला सोहरी तथा दसगाँव के मध्य हुआ जिसमे सोहरी ने दसगाँव को 40-27 के स्कोर से मात दी।