जुखाला में एनएसएस स्वयंसेवियों ने सीखा योग

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
          अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
01 जनवरी। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन की शुरुवात मार्च पास्ट और प्रार्थना सभा से हुई। जिसके बाद पांचवे दिन की रिपोर्ट पढ़ी गई। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो अंजु बाला शर्मा और शिक्षक गण भी उपस्थित रहें। इसके बाद स्वयंसेवियों के साथ एनएसएस अधिकारी डा वीना शर्मा डाइट, जुखाला गयी। जहां उन्हें वहां के भौतिकी के प्रवक्ता रमेश वर्धन ने औषधीय पौधशाला दिखाई। उन्होंने वेस्ट मैटेरियल से बनाई गई चीज़ें भी दिखाई। इस भ्रमण के बाद योग सत्र का आयोजन हुआ। जिसमें विशेषज्ञ रसायन विज्ञान के सहायक आचार्य डा नितेश रहें। उन्होंने सभी को योग के मुख्य आसन एवं क्रियाएं सिखाई। इस सत्र में सूर्य नमस्कार,

जल नेती और सूत्र नेती मुख्य क्रियाएं रही जिन्हें स्वयं डा नितेश ने प्रदर्शित किया। वहीं प्राचार्या प्रो अंजु बाला शर्मा जी भी चर्चा विशेषज्ञ के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने भी योग और इसके महत्व पर व्याख्यान दिया। इस सत्र का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के संबोधन के बाद हुआ। शाम के सत्र में प्राचार्या प्रो अंजु बाला शर्मा के दिशानिर्देश में पांचवे दिन की ” बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” कार्यशाला जारी रही जिसमें स्वयंसेवियों ने वर्टिकल प्लांटर्स और गमलों पर पेंट कर तथा सुंदर चित्र बनाकर दर्शनीय बनाया। उन्होंने महाविद्यालय के बागीचो में रोपित पौधों के आस पास भी सौंदर्यकरण किया। डा वीना शर्मा ने बताया की प्राचार्या जी से यह नई कला सीख कर स्वयंसेवियों का उत्साह देखते ही बनता था। दिवस का समापन ” मिल के चले” गीत के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *