जुखाला पंचायत में पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

                  अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

02 दिसंबर। बिलासपुर की जुखाला पंचायत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सदर ब्लॉक मार्कण्ड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कवंर के दिशा निर्देश में गुरूवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत एक जागरूकता कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत जुखाला मे ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 21 नवंबर से चार दिसंबर तक विशेष पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रजनन स्वास्थ्य के अंतर्गत वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुरुष नसबंदी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक मामूली शल्य प्रक्रिया है तथा महिला नलबंदी की तुलना में अधिक सरल और सुरक्षित है।

विश्व पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जा रहा है । प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 से 27 नवंबर तक चला है। द्वितीय चरण में 28 नवंबर से चार दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। हैल्थ एजुकेटर ने परिवार नियोजन के साधनों पर विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि पुरुष नसबंदी की विशेषताएं -कोई टांका-चीरा नहीं किया जाता है। आपरेशन में भी 10 मिनट का समय लगता है। तथा आपरेशन के समय, बाद में भी कोई दर्द नहीं होता। नसबंदी के कुछ मिनट बाद घर जा सकते हैं। कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती। पहले की तरह शारीरिक श्रम कर सकते हैं। मोबिलाइजेशन सप्ताह के दौरान योग्य दंपती से संपर्क कर पुरुष नसबंदी के विषय में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रेरित करना था।

दूसरे सप्ताह में नसबंदी करने और परिवार नियोजन के साधन (CC) उपलब्ध कराने आदि के कार्य आशा वर्कर तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा किए जा रहे हैं। इस पखवाड़े में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बैसेक्टमी की जानकारी के लिए जागरूकता कैंप किए जा रहे हैं ताकि पुरुष अपने परिवार नियोजन में अपनी भूमिका समझे तथा नसबंदी करवा कर अपने महत्वपूर्ण योगदान से खुशहाल परिवार बनाने में सहयोग करें। इसके साथ ही लोगों को करोना महामारी से के बचाव पर भी संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई जैसे:- बांस का प्रयोग करें, हैंड हाइजीन का ध्यान रखें, 2 गज की सोशल दूरी का पालन करें, अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाए। इस अवसर पर 28 लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *