जुखाला क्षेत्र के ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Spread the love

 संदौली के पास गाड़ी के पास बेसुध हालत में पड़ा पाया गया युवक, एसपी व डीएसपी ने किया स्पॉट विजिट, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से जुटाए साक्ष्य

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। सदर पुलिस थाना के तहत ट्रक चालक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पता चला है कि युवक माउंडी नामक जगह पर ट्रक के पास बेसुध हालत में था जिसे मारकंड सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल में युवक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। प्रथमदृष्टया पुलिस दुर्घटना मानकर चल रही है और एसपी व डीएसपी सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने स्पॉट विजिट किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस हादसे के वक्त गाड़ी में सवार दूसरे व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। उधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक युवक की पहचान अंकेश धीमान (28) निवासी भड़ोली डाकघर जुखाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम पौने दस बजे अंकेश गाड़ी में सवार दूसरे साथी के साथ घागस से जुखाला के लिए रवाना हुआ। संदौली से पीछे हादसा पेश आया। गाड़ी में सवार उसके साथी भूपेंद्र ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह अंकेश के साथ बाग्गा फैक्टरी से सीमेंट लेकर सुंदरनगर गए थे। लौटते वक्त घागस में कुछ समय के लिए रूके। रात को करीब ग्यारह बजे घागस ब्रिज के पास तीन अन्य युवकों के साथ अंकेश ने शराब का सेवन किया। फिर तीन युवक अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए और अंकेश और वह गाड़ी से जुखाला की तरफ रवाना हुए। जब वह मारकंड से सात किलोमीटर पीछे पहुंचे थे तो विपरीत दिशा से एक कार मंडी की तरफ गई। कार चालक पर भड़कते हुए अंकेश एकाएक गाड़ी से नीचे उतर गया। नीचे उतरते समय वह गिर गया। भूपेंद्र ने स्टार्ट ट्रक की हैंडब्रेक लगाकर बंद किया लेकिन इसी बीच ट्रक ढांक से टकराते हुए रूक गया। जुखाला के लिए जा रहे एक व्यक्ति की मदद से बेसुध अंकेश को मारकंड सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। बुधवार को मृत युवक को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों के साथ नाते रिश्तेदार व ग्रामीण भी मौजूद रहे और परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की। मीडिया से बातचीत करते हुए परिजनों ने बताया कि अंकेश की वैसे तो किसी के साथ कोई खुन्नस नहीं थी लेकिन एक साल पहले उसका क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। हो सकता है कि उस तरफ से अंकेश पर सोची समझी साजिश के तहत हमला किया गया हो। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जांच किए जाने की मांग की।

वहीं, इस संदर्भ में बात करने पर डीएसपी बिलासपुर हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि बीती देर रात पुलिस थाना सदर में सूचना मिली थी कि संदौली से पीछे एक ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर थाना से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। वहां ट्रक चालक युवक बेसुध हालात में पड़ा था और चोटिल हुआ था। उसके साथ एक अन्य युवक भूपेंद्र भी गाड़ी में मौजूद था। एक निजी गाड़ी के माध्यम से बेसुध हालत में पाए गए युवक को मारकंड सिविल अस्पताल अस्पताल ले जाया गया और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी ने बताया कि मृतक युवक के साथ मौजूद दूसरे युवक भूपेंद्र से पूछताछ की गई है। मामले की गहनता से जांच की जारी है। बुधवार के दिन एसपी दिवाकर के साथ स्पॉट विजिट किया। इस दौरान फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

युवक के चचेरे भाई राकेश कुमार ने बताया कि यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस को इस दिशा में जांच को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के दो लोगों पर हत्या किए जाने की आशंकी जाहिर की है। राकेश ने बताया कि मृतक के सिर के पीछे गहरी चोट का निशान है और एक टांग पर भी गहरे घाव हैं।

एक्सीडेंट है या फिर मर्डर, परिजनों ने उठाई जांच की मांग

वहीं, मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि जो होना था, वह तो हो गया। लेकिन, अंकेश की मौत कैसे हुई है, इसका पता चलना जरूरी है। उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच की जाए। जिससे पता चल सके कि ये एक्सीडेंट है या फिर मर्डर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *