आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में प्राचार्य डॉ ध्रुव पाल सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों व रोवर रेंजर के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ध्रुव पाल जी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि स्वच्छता के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी देकर रवाना किया। महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर से गासौड चौक होते हुए मार्कंडेय ऋषि तक गए। प्राचार्य महोदय ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यटन दिवस 2023 का विषय पर्यटन और हरित क्रांति निवेश” है यह थीम पर्यटन को अधिक से अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के महत्व पर जोर देती है ।इसका उद्देश्य लोगों को पर्यटन के लिए प्रेरित करना, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत का संरक्षण, लुप्त प्रजातियों की सुरक्षा में मदद और रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम करना है।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आज मार्कंडेय ऋषि की पवित्र और पर्यटक स्थली पर स्वच्छता के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज प्लास्टिक का सबसे ज्यादा योगदान है। हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ कैसे रखना है ,पर महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को उन्होंने दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो अमन कुमार, रोवर रेजर के प्रभारी प्रो दीपाली व शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।