आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
13 अगस्त । डिग्री कॉलेज जुखाला में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाडा अभियान के तहत एनएसएस स्वयंसेवीयो के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन एनएसएस अधिकारी डा वीना शर्मा के नेत्रित्व में किया गया जिसमे कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अन्जुबाला शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की । इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में आरती , शिल्पा तथा बंटी अब्बल रहे । भाषण में बी. कॉम तृतीय वर्ष की छात्राए सयुंक्त रूप से विजेता रही । पोस्टर मेकिंग में दीपाली , स्वच्छता का महत्व विषय पर भाषण में बीएससी तृतीय वर्ष के चेतन विजयी रहे ।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्राचार्य प्रो . अन्जुबाला शर्मा ने छात्रों को लाइव प्रदर्शन के माध्यम से वायुजीबी खाद , कृषि खाद बनाने की विधि बताई तथा छात्रों को एक कदम स्वच्छता की तरफ बढाने पर बल दिया । इसके साथ अपशिष्ट पदार्थ , अपशिष्ट कूड़ा कचरा को रिसाइक करके पुनः पेश करने , पर्यावरण के अनुकूल जुड़े रहना , इको ब्रिक्स , प्लास्टिक की खाली बोतलों में प्लास्टिक का ही कचरा भर कर ईंटो की जगह इस्तेमाल करने की विधि बताई इसमें उन्होंने बताया की कैसे प्लास्टिक की बोतलों में चिप्स चोकलेट के खाली रेपर अच्छे से भर कर उसे बंद करके उससे इको ब्रिक्स का कैसे उत्पादन कर सकते है यह सारी विधि कॉलेज की प्राचार्य ने छात्रों को लाइव बताई ।