आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
07 मार्च।राजकीय महाविद्यालय जुखाला में सड़क सुरक्षा पेंटिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर ध्रुव पाल जी ने की। इस कार्यशाला में जवाहरलाल नेहरू राजकीय फाइन आर्ट् कॉलेज शिमला के प्रशिक्षित चित्रकारों द्वारा छात्रों को चित्रकला की तकनीक सिखाई और एक विशाल चित्रकला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जानकारी का संदेश दिया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ध्रुव पाल सिंह जी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और इस चित्रकला को सीखने के लिए प्रेरित किया । अपने वक्तव्य में उन्होंने चित्रकला में रोजगार की अपार संभावनाएं बताई। यह कार्यशाला प्रो सुदामा राम, प्रो राजेश कुमार, डॉ जसवंत सिंह सैनी, डॉ राजकुमार, डॉ राजेश ठाकुर, प्रो राजेंद्र सिंह के बनाई रूपरेखा में संपन्न हुई। विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में अपना बहुत ज्यादा उत्साह दिखाया। इस अवसर पर महाविद्यालय का शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।