आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
23 मार्च। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को राजकीय महाविद्यालय जुखाला में शहीदों को स्मरण एवं शत शत नमन करते हुए शहीद दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य बंदना वैध ने की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा के दिशा निर्देश में शहीदों के प्रति सम्मान एवं देश प्रेम से ओत प्रोत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई । इस बारे में जानकारी देते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा ने बताया कि नलवाड़ी मेले के चलते जिला भर में अवकाश था जिसकी वजह से महाविद्यालय में भी अवकाश थे इसके चलते इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एनएसएस इकाई ने नेहरु युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित वर्चुअल शहीद दिवस समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें देश भर से 800 एनएसएस एवं नेहरु युवा केंद्र के अधिकारी एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ता जुड़े। इस मंच के माध्यम से शहीदों के बलिदान एवं युवा शक्ति के योगदान पर संगोष्ठी हु, जिसमें युवा कक्र्यक्र्म एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ ही सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय सुजाता चतुर्वेदी ने युवाओ को प्रेरणादायक संबोधन किया।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में सयुंक्त सचिव खेल मंत्रालय एवं प्रबंध निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन नितेश मिश्रा, निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन सैमसन मसीह उपस्थित रहे। सभी स्वयंसेवीयो ने देश की उन्नति एवं रक्षा की शपथ ल। इस दौरान महाविद्यालय में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओ के परिणाम निर्णायक गण डा नितेश, प्रो सोनिया तथा प्रो हेमलता ने घोषित किए। पोस्टर मेकिंग प्रतोयोगिता में कला संकाय प्रथम वर्ष की भावना, कविता लेकन में कला संकाय प्रथम वर्ष के अंकित, भाषण प्रतियोगिता में कला संकाय तृतीय वर्ष की दीपाली, नारा एवं निबंध लेखन में कला संकाय द्वितीय वर्ष की शालू और टाकिंग पिक्चर मेकिंग में कला संकाय प्रथम वर्ष के अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।