अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
04 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में रोड सेफ्टी क्लब, इको क्लब तथा एनएसएस ने संयुक्त रूप से चित्रकला तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के तीनों संकाय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू बाला शर्मा ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनना और सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर रणजीत कौशल ,
प्रोफेसर कश्मीर सिंह ठाकुर और प्रोफेसर हेमलता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। चित्रकला प्रतियोगिता में रचना ठाकुर बीकॉम तृतीय वर्ष ने प्रथम ,कविता बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय और बीएससी प्रथम वर्ष की पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही नारा लेखन प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की नेहा शर्मा ने प्रथम बीकॉम तृतीय वर्ष के दीपक शर्मा ने द्वितीय बीएससी तृतीय वर्ष की शैलजा व बीएससी तृतीय वर्ष की अंबिका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह व प्रोफेसर सोनिया राठौर रहे ।