अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
29 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में शुक्रवार को रेड रिबन क्लब की और से रक्तदान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई । जिसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रो अन्जुबाला शर्मा ने की । इस प्रतियोगिता में रक्तदान क्या है , रक्तदान कौन कर सकता है , रक्तदान के फायदे व नुक्सान रक्तदान के बाद की देखभाल इत्यादि विषय पर पोस्टर बनाए गये । कॉलेज के प्रोफेसर सुदामा , प्रोफेसर राजकुमार तथा प्रोफेसर हेमलता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में नेहा शर्मा ने प्रथम , अम्बिका ने द्वितीय तथा नेहा ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
रेड रिबन क्लब के प्रभारी व कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर सोनिया राठौर ने बताया कि टीबी पर भी एक मिनट की वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे बीए द्वितीय वर्ष की अर्चना प्रथम , बीएससी तृतीय वर्ष की नेहा शर्मा द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष की नेहा ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अन्जुबाला ने विजेताओ को 1000 , 500 व 300 रु की राशी देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में प्रोफेसर राजेन्द्र शर्मा , प्रोफेसर नितेश व प्रो दीपिका शर्मा उपस्थित रहे !