आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
1 अप्रैल। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में शुक्रवार को राष्ट्रिय सेवा योजना निर्देशालय भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वधान में परीक्षा पर चर्चा 2022 के पांचवें संस्करण के चलते प्रधानमंत्री का सवांद कार्यक्रम दिखाया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण तालकटोरा स्टेडियम से किया गया, जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न राज्यों में होने जा रहे विद्यालय / महाविद्यालय स्तर की परीक्ष के संधर्भ में ऑफलाइन/डिजिटल माध्यम से वार्षिक परीक्षाओ के चलते छात्रों को तनाव मुक्त रहने के उपाय, परीक्षा के दौरान तनाव परास्त करने, कैरियर एवं जीवन में आगे बढ़ने के बहुमूल्य मंत्रो इत्यादि विषयो पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम को महाविद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से यूट्यूब के द्वारा सभी संकायों के छात्रों को सवांद दिखाया गया ! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो वंदना वैध ने की, जबकि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम संयोजक प्रो हेमलता , डा नितेश तथा प्रो दीपिका शर्मा रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रधायापक प्रो सुदामा राम, प्रो रणजीत कौशल , डा कश्मीर सिंह , प्रो सोनिया राठौर, प्रो राजेन्द्र सिंह, प्रो पूजा इत्यादि उपस्थित रहे।