आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन क्लीन इंडिया प्रोग्राम 2.0 के तहत किया गया, जोकि माननीय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा चलाया गया है इस कैंप का मुख्य उद्देश्य क्लीन वेस्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक और युवाओं व अन्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुदामा राम और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने की और डॉ अरुण कुमार ने स्वयंसेवियों को क्लीन इंडिया प्रोग्राम 2.0 के तहत प्लास्टिक का प्रयोग, साफ-सफाई और जागरूकता के बारे में बताया। इस कैंप में 35 स्वयंसेवियों ने भाग लिया और कॉलेज बिल्डिंग, ग्राउंड और कॉलेज के साथ लगती सड़क के दोनों और साफ सफाई की और प्लास्टिक को एकत्रित किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य एवं साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर राजेश, डॉक्टर जसवंत सैनी डॉ विनोद उपस्थित रहे।