आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
27 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवीयो ने मार्च पास्ट एवं एनएसएस गीत के साथ की । जिसके बाद स्वयंसेवीयो ने महाविद्यालय में सभी बागीचों से खरपतवार उखाड़ें और आसपास के स्थानों में साफ सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा ने दोपहर भोज के बाद स्वयंसेवियों को स्टार्ट अप और मेक इन इंडिया के बारे में उदाहरण देकर अवगत करवाया और स्वरोजगार की संभावनाएं भी समझाई।
स्वयंसेवियों ने भी इस विषय पर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। दूसरे दिन का समापन हम होंगे कामयाब गीत के साथ हुआ। वहीँ शाम के सत्र में चर्चा विशेषज्ञ रवि शर्मा जो आईटी सॉल्यूशंस कंपनी, नोएडा में बतौर प्रबंधक कार्यरत है ने स्वयंसेवियों को ई-कॉमर्स और डिजिटल शॉप के बारे में भी बताया जिससे स्वयं के विभिन्न प्रकार के पसंदीदा एवं कौशल के अनुरूप व्यवसाय भी स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया की कैसे आज का पढ़ा लिखा युवा वर्ग अपनी शिखा का उचित प्रयोग कर आत्मनिर्भर बन सकता है।