आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला की B.A तृतीय वर्ष की छात्रा मधु का नार्थ जोन NSS Pre. RD प्रशिक्षण के लिये चयन हुआ है। जिससे महाविद्यालय में चारों ओर खुशी की लहर है। B.A तृतीय वर्ष की छात्रा मधु एवं प्रियंका चंदेल ने 27 सितम्बर 2023 को जिला स्तरीय एवं 11 अक्टूबर 2023 को राज्यस्तरीय Pre. RD प्रशिक्षण कैम्प बिलासपुर में भाग लिया था। प्रदेश भर से 79 छात्राओं का चयन इस राज्यस्तरीय Pre.RD प्रशिक्षण के लिये हुआ था। परन्तु इन 79 छात्राओं में 26 छात्रायें ही नार्थ जोन Pre.RD प्रशिक्षण के लिए चयनित हुई हैं जिसमें मधु का नाम भी शामिल है। अगला प्रशिक्षण 25 अक्टूबर से 3 नवम्बर के बीच फतेहाबाद हरियाणा में होगा। दस दिनों के इस प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवक परेड, (मार्च पास्ट) समूह में रहना, अनेक अनुभवी व्यक्तियों का मार्गदर्शन, राष्ट्रीय एकता, संचार कौशल में विकास, नेतृत्व करने की शक्ति एवं सांप्रदायिक सद्भाव की भावना इत्यादि का प्रशिक्षण ग्रहण करतें हैं।
महाविद्यालय के लिए यह बहुत बड़े गर्व की बात क्योंकि महाविद्यालय से पहली बार कोई विद्यार्थी नार्थ जोन NSS Pre. Rd प्रशिक्षण के लिए जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा० ध्रुवपाल सिंह जी ने छात्रा को बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है, NSS कार्यक्रम अधिकारी अमन शर्मा, एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भी छात्रा को बधाई देकर अग्रिम प्रशिक्षण के लिये शुभकामनायें प्रदान की हैं।