आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
03 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन जुखाला इकाई की द्विमासिक बैठक इकाई के अध्यक्ष संत राम कश्यप की अध्यक्षता में झंडा मंदिर परिसर में संपन्न हुई।बैठक की शुरुआत इकाई के साथ जुड़े नए सदस्यों डॉ प्रेम लाल,कृपा राम,बाबु राम तथा बृज लाल का स्वागत के साथ हुई।मंच का संचालन करते हुए इकाई के सचिव पुरुषोतम शर्मा ने 15,18, 20 व 35 फीसदी पेंशन एरियर पेंशनर्ज के एक्ट में डालने के लिए सरकार का धन्यवाद किया तथा सरकार से मांग की कि पेंशनर्ज का बकाया मेडिकल बिलों को शीघ्र भुगतान करने की व्यवस्था की जाए व पेंशनर्ज के कार्ड बनाकर आगे की केशलेस ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जाए। इकाई के संस्थापक सदस्य धनी राम शर्मा ने इकाई की स्थापना से लेकर आज तक की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इसके बाद वयोवृद्ध पेंशनर प्रेम लाल शास्त्री ने सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला व सबसे नियमित योग करने की अपील की।इकाई के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को ब्लाक,जिला तथा राज्य कार्यकरिणी की गतिविधियों से सबको अवगत करवाया।इस बैठक में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के लिए भूपेन्द्र शर्मा तथा शीला देवी ने बिलासपुरी धाम का प्रबंध किया था। इकाई अध्यक्ष ने इस आयोजन के लिए भूपेन्द्र शर्मा,शीला देवी तथा मदन लाल का धन्यवाद किया तथा बैठक में भाग लेने के लिए सभी इकाई के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया। इस बैठक में पुरुषोतम शर्मा,संत राम, दीप चंद,बाल मुकुंद,किरपा राम, धनीराम,रोशन लाल,प्रेम लाल,बोहरा राम,बृज लाल,शीला देवी,मदन लाल, निर्मला,बिमल,गीता कौंडल,दुर्गा राम, वासुदेव,दिलीप,तुलसी राम,रमेश, जीत राम इत्यादि करीब 50 सदस्यों ने भाग लिया।