आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
06 फरवरी।बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र में इन दिनों सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यहां पर सड़क किनारे बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए है। इन गड्ढो में गाड़ियां फंस रही है।गौरतलब है कि इस क्षेत्र में एक निजी कंपनी की फाइबर लाइन बिछी थी।इसे बिछाने के लिए ठेकेदार ने सड़क के बिलकुल साथ साथ जेसीबी मशीन से खुदाई करवा दी और उसमे फाइबर लाइन बिछा कर उसके उप्पर मिट्टी डाल कर उसे बंद कर दिया। हाल ही में हुई बारिश उस मिटटी को बहा कर ले गई और अब सड़क के किनारे बड़े बड़े गड्डे पड़ गए है। इन खड्डों में जैसे ही वाहन का टायर घुसता है,वे वहां फंस जाता है,अगर वाहन दो पहिया हो तो वाहन और वाहन सवार सड़क में गिरता है, जिससे वाहन और वाहन सवार को नुक्सान पहुंचता है।
वही अगर कार या चार पहिया वाहन का टायर इन ग ड्डो में जाता है,तो कार एक तरफ से धंस जाती है और यदि किसी बड़े भारी वाहन का टायर इसमें पड़ता है तो उसे किसी दूसरे वाहन से खींच कर बाहर निकालना पड़ता है।गसौड में नागरिक अस्पताल,पशु चिकित्सालय,बैंक, डाकघर व बाजार है,जिसके चलते यहां पर दिन भर लोगों की आवाजाही लगी रहती है।ऐसे में लोगो को यहां आना काफी मुश्किल भरा है।गसौड के राजेश अवस्थी,अनिल सोनी,गौरव सोनी,ऋषि बंसल,हरकेश सिंह,राजेन्द्र शर्मा,अजय कुमार ने विभाग से गुहार लगाईं है कि जल्द से जल्द इन गड्डों को ठेकेदार से भरवाया जाए। ऐसे में यहां पर कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है,जिसको ध्यान में रखते हुए इन गड्डों को जल्द से जल्द भरा जाए।