आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर। भारत ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के आयोजन पर देश के आंतरिक मामलों में अवांछित संलिप्तता को लेकर मंगलवार को पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तृतीय जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान कौन है। जम्मू-कश्मीर हमारी जमीन है और हम यहां जो कुछ भी कर रहे हैं, अपनी जमीन पर और लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं। एक संवाददाता के यह कहे जाने पर कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने श्रीनगर में चल रही जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक को लक्षित करते हुए यूट्यूब पर बयान जारी किया है, केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि वे (पाकिस्तान) कौन हैं और वे भारत के आंतरिक मामलों में शामिल होने की बात कह रहे हैं।
आजादी के बाद पिछले 75 वर्षों से जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और इसके लिए हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। मैं पाकिस्तान से आग्रह करता हूं कि वह अपने यहां ध्यान दे और अपने लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करे। उन्हें रोजगार और भोजन मुहैया कराए, जो आप उन्हें मुहैया कराने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग खुश हैं और हम उनके लिए सब कुछ कर रहे हैं। यहां के लोगों को जो कुछ भी चाहिए, वह हमारी सरकार का कर्तव्य है कि वह उन्हें सब कुछ प्रदान करे और पाकिस्तान जो कह रहा है, उसे कोई महत्त्व देने की आवश्यकता नहीं है। श्री रेड्डी ने कहा कि पाकिस्तान खत्म हो गया है और हमें उनके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। हम जम्मू-कश्मीर के बारे में सोचेंगे और यहां के लोगों को जो कुछ भी चाहिए, हम उन्हें प्रदान करेंगे, यह हमारा कर्तव्य है।