आवाज ए हिमाचल
कोलकाता। आईपीएल के 33वें मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। दोनों टीमों कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी। लगातार तीन मैचों में हार से मुश्किल में फंसी कोलकाता की टीम को चेन्नई खिलाफ रविवार (23 अप्रैल) को जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उसका लक्ष्य यहां लगातार तीसरी जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना होगा। उसने पिछले दो मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। चेन्नई की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी