जीतू सांख्यान ने राधा कृष्ण मंदिर चमलोग में की ‘तेरी मुरली’ भजन की शूटिंग 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। समस्त उतरी भारत में अपनी सुरीली आवाज और गायकी से अलग पहचान बना चुके बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले आईटीबीपी जवान जीतू सांख्यान एक बार फिर दर्शकों और श्रोताओं में सुंदर भजन “तेरी मुरली” लेकर आ रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर रिलीज होने वाले इस भजन की विडियो शूटिंग प्रदेश और जिला के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर हो रही है।

इस भजन को अजय भट्ट ने स्वरबद्ध किया है। जबकि साहिल और वैष्णों डांस ग्रुप घुमारवीं के कलाकार अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। प्रीति सांख्यान इस विडियो में विशेष तौर पर अदाकारी प्रस्तुत करते हुए मीरा की भूमिका की नजर आएंगी। इन दिनों ‘तेरी मुरली’ एलबम भजन की शूटिंग चमलोग स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में चल रही है। इस विडियो में गोविंद सागर झील में भरते पानी के साथ हरियाली भरे सांढु के मैदान की सुंदरता को शामिल किया जाएगा।

गौर हो कि जीतू सांख्यान की आवाज लोकगायकी पर स्टीक बैठती है। उनके द्वारा ‘कोलडैम लगया ऐथी जानी मेरिए’ एलबम के सभी गीत सुपर डुपरहिट हुए थे, आज भी ये गीत लोगों के जहन में गूंजते हैं। इसके अलावा बटवाड़ा धार एलबम में ग्रामीणों के लिए सड़क का महत्व, फोरलेन एलबम में लोगों के विस्थापन का दर्द जीतू सांख्यान ने शिद्दत से उकेरा है।

अपनी गायकी के कारण न सिर्फ प्रदेश बल्कि अपनी आईटीबीपी बटालियन में जीतू सांख्यान अलग पहचान बना चुके हैं। जीतू सांख्यान ने बताया कि लोगों के स्नेह के कारण वे नए कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। यही कारण है कि उनकी हर एलबम और हर गीत बहुत जल्द लोगों की जुबां पर चढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि सच्ची सरकार बाबा सिद्ध चानो जी व श्री राम पर उनके भजन शीघ्र आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *