आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां गठजोड़ में लगी हुई हैं। एक ओर जहां 23 जून को बिहार में विपक्षी एकता के लिए बड़ी बैठक होने जा रही है, वहीं बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने एनडीए में शामिल हो गए। जीतनराम मांझी ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से 45 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि हम सैद्धांतिक तौर पर भाजपा के साथ है। हमारी पार्टी 2024 का चुनाव भाजपा के साथ लड़ेगी। जीतन राम मांझी ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने के दो दिन बाद अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी साथ रहे। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे।