आवाज़ ए हिमाचल
बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में जीएसटी रिटर्न के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक डी के एंटरप्राइजेज बद्दी के देव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रवीण इसकी जीएसटी की रिर्टन फाइल करता है, जिसने रिटर्न के जाली चालान बनाकर करीब 35 लाख की धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह प्रवीण को जीएसटी रिटर्न भरने के लिए जीएसटी की राशि मासिक रूप से स्थानांतरित कर रहा था,जिसके बदले में वह उसे चालान दिखा कर प्रमाण दिखाता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रवीण मेरे मासिक जीएसटी का भुगतान नहीं कर रहा है और सरकारी दस्तावेजों को संपादित कर मुझे नकली और टे पर्ड चालान दिखाकर धोखा दे रहा है। देव कुमार ने बताया कि उसके खाते से 35 लाख 64 हजार 822 रुपए ट्रांसफर किए है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-406 व 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।