जीएसटी राजस्व में 2.94 फीसदी की वृद्धि

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

03 अप्रैल । कोरोना संकट के बावजूद जम्मू-कश्मीर में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) वसूली में 2.94 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2019-20 में 4750.60 करोड़ रुपये की तुलना में 2020-21 वित्त वर्ष में 4890.35 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह जुटाया गया है।यह अप्रैल, मई और जून में गिरावट के बावजूद है। इन माह में क्रमश: 68.36 करोड़, 163.71 करोड़ और 278.84 करोड़ राजस्व संग्रह जुटाया गया था। जीएसटी में वृद्धि को कोविड चुनौतियों के बीच व्यापार और आर्थिक गतिविधियों के पुनरुद्धार का संकेत माना जा रहा है।


विभागीय आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, मई और जून 2019 में क्रमश 521.69 करोड़, 393.55 करोड़ और 420.23 करोड़ राजस्व संग्रह रहा। कोविड महामारी के बावजूद जीएसटी राजस्व ने वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान सकारात्मक वृद्धि दिखाई है।राजस्व में उछाल के कारण सरकार द्वारा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सितंबर 2020 में घोषित राहत पैकेज और अन्य बीमार क्षेत्रों के लिए कई उपाय किए गए, जो कोविड-19 के प्रतिकूल प्रभाव के कारण हुए थे। कर चोरी को रोकने में राज्य कर विभाग द्वारा निगरानी बढ़ाई गई है।

इसी तरह मोटर स्प्रीट एंड डीजल आयल टैक्स (एमएसटी) के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 1459.89 करोड़ वित्त वर्ष 2019-20 में 1421.69 करोड़ की तुलना में अधिक रहा। इसमें 2.71 फीसदी सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन में वर्ष 2019-20 में 268.29 करोड़ की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 289.13 करोड़ रुपये राजस्व रहा। इसमें कुल राजस्व संग्रह 6618.53 करोड़ रहा जो वर्ष 2019-20 में 6472.24 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक था। इसमें ओवरऑल सकारात्मक वृद्धि 2.26 फीसदी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *