आवाज़ ए हिमाचल
जीएमपी में सीएनसी राउटर (होल्जर), बीम सॉ (गिबेन), सीएनसी एज बेंडिंग (होमग), पैनल सॉ (अल्टेनडॉर्फ), हॉट प्रेस (ओरमा), डेकोरल सब्लिमिनेशन और जर्मनी, इटली से आयातित अन्य उच्च गुणवत्ता वाली पारंपरिक मशीनों की से निरमित है। हमारे उत्पाद अपनी गुणवत्ता के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। विशेष रूप से, हमारे दरवाजे उच्चतम मानकों और सुविधाओं के लिए बनाए गए हैं। वहीं कंपनी की ओर से आए अन्य सदस्य खुशाल गुलेरिया ने कहा कि अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग के समय कोविड टीकाकरण का कम से कम एक प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है।जिस अभ्यर्थी ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है तो वह कंपनी ज्वाइनिंग से पहले अपना टीकाकरण करवाना अनिवार्य समझें।
उन्होंने कहा कि सभी 51 चयनित युवा 10 से 11 तारीख तक अपनी ज्वानिंग कंपनी में दे सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. तरुण कुमार ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस कैंपस साक्षात्कार में कम्पनी के मापदंडों के अनुसार उन अभ्यर्थी ने जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच थी तथा जिन अभ्यर्थियों ने आईटीआई एनसीवीटी और एससीवीटी के माध्यम से वेल्डर, मशीनिस्ट, फिटर और पेंटर आदि व्यवसायों में आईटीआई उतीर्ण की थी उन्होंने भाग लिया। अब चयनित अभ्यर्थी को कंपनी कटौती के बाद लगभग 9250 तथा 800 रूपये ( हाथ में वेतन) देगी। इसके अलावा ईएसआई, कैंटीन, वर्दी-जूते, चिकित्सा-समूह बीमा जैसे अन्य लाभ भी कम्पनी प्रदान करेंगी। कंपनी ट्रेनी योजना के आधार पर अभ्यर्थियों को स्थायी रूप से लेकर जा रही है।
उन्होंने कहा कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित युवा कंपनी में ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड और बैंक डिटेल लेकर जाएं। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम की तरफ से अनुदेशक राज कुमार, सचिन सन्तोषी, जगदीश रत्न, फतेह सिंह, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा व ने अपना सहयोग दिया। संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के साथ साथ कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया गया।