आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। घुमारवीं में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं के आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है । आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम राजीव ठाकुर सम्बंधित उप समितियों की गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं तथा बैठकों का दौर जारी है । सांस्कृतिक संध्याओं में होने वाले कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए गठित उपसमिति के चेयरमैन रामलाल पाठक ने बताया कि महिला मण्डलों व स्थानीय कलाकारों की ऑडिशन रविवार को समाप्त हो गई है। चयन उपसमिति में नृत्यांगना फूलां चन्देल प्रख्यात गायक सुभाष गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार आशा शर्मा, डॉ.दिलवर कटवाल डॉ. राजेश चौहान , संजय शर्मा व जावेद खान आदि सांस्कृतिक उपसमिति के अन्य सदस्य चयन प्रक्रिया में उपस्थित रहे ।
ऑडिशन में महिला मण्डलों सहित 350 से अधिक स्थानीय कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया । 27 मार्च से 29 मार्च तक स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन हुए, जबकि 31 मार्च से 2 अप्रैल तक महिला मंडलों के कलाकारों ने उपसमिति के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां दी । आयोजन समिति द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कार्यक्रम के माध्यम से कहलूर की लोक-संस्कृति से भावी पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा । इस कड़ी में विलुप्त हो रहे कहलूर के लोकगीतों, लोकगाथाओं व लोकनाट्यों के अंश मंच पर प्रदर्शित हो। इससे हमारी लोक संस्कृति के संरक्षण एवं सम्वर्द्धन की दिशा में यह एक अच्छा प्रोत्सान होगा ।
एसडीएम के अनुसार इस बार एक सांस्कृतिक संध्या कहलूर संध्या के नाम से होगी । उसमें बिलासपुर के ही कलाकर ही भाग ले सकेंगे । इसके अलावा अन्य तीन सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत भी स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों से होगी । ग्रीष्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष ने आयोजन समिति की हर बैठक में जोर देकर कहा कि इस बार हिमाचल के कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा ।