आवाज़ ए हिमाचल
04 अक्तूबर । प्रदेश में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना शामे आई है। जिला सोलन में नवजात शिशु को एक माँ ने मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस छोड़ दिया। आज जिला सोलन में मिले नवजात की हालत स्थिर बताई गई है। सूत्रों के अनुसार सोलन में आज सुबह कोटला नाला के शिव मंदिर की सीढिय़ों पर तौलिए में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला है।
सुबह जब भक्त मंदिर में पूजा करने आए तो उन्होंने मंदिर की सीढिय़ों पर बच्चे को देखा तथा इसकी सूचना मंदिर के पुजारी व पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को कब्जे में लेकर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां नवजात शिशु की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे का जन्म एक से दो दिन पहले ही हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।