आवाज़ ए हिमाचल
01 दिसंबर। गत रात सोलन मेें तेंदुआ व उसके बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इससे स्थानीय लोग अधिक भयभीत हो हुए हैं। सोलन जिला के अधिकतर क्षेत्र के लोग आजकल भय में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सोलन के नौणी, कसौली, सबाथू सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में पिछले कुछ दिनों से तीन से चार तेंदुए बेखौफ होकर में दिन-रात घूमते नजर आ रहे हैं।
गांव के लोगों से पता चला कि सुबह शाम इनके दहाड़ने की आवाजें आती रहती हैं, जिस कारण लोग डर के कारण अपने खेत खलिहानों और घासनियों में भी काम करने नहीं जा पा रहे हैं। डीएफओ सोलन ने लोगों से अपील की है कि जब तक तेंदुए का भय बना हुआ है, सभी सावधानी बरतें। वन विभाग बहुत जल्द ही कोई आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगा।