जिला सोलन बजरंग दल शौर्य यात्रा समापन कार्यक्रम सडोग मंच पर हुआ संपन्न

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बद्दी। जिला सोलन के परवाणु से 2 दिन में बजरंग दल के शौर्य यात्रा का समापन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस रथ का स्वागत तहसील कसौली के ब्लॉक धर्मपुर की सभी पंचायत ने बड़ी धूमधाम से किया और यह रथ शहर और गांव से विचरण करता हुआ परमाणु की बनासर पंचायत के सडोग गांव माता ज्वाला जी मंदिर में पूजा अर्चना हवन यज्ञ तथा भंडारे के आयोजन के बाद समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य रूप से ब्रह्म ऋषि कॉलेज आफ एजुकेशन की चेयरपर्सन और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से गोल्ड मेडलिस्ट पूजा दीदी, स्वामी डॉक्टर अमृता की उपस्थिति रही। उन्होंने अयोध्या में बन रहे श्री राम जी प्रभु के मंदिर के विषय में और प्रभु श्री राम जी के संपूर्ण चरित्र कथा के विषय में सभी को अवगत करवाया और अपना आशीर्वाद दिया। समापन समारोह में विशेष तौर पर जिला सोलन से सुरुचि विभाग विशेष संपर्क प्रमुख, मनोज विभाग सेवा प्रमुख, कुणाल शर्मा बजरंग दल जिला संयोजक, जिला उपाध्यक्ष बंसी बाबा, जिला सोलन बलवंत भट्टी विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री, मोहन सिं प्रखंड मंत्री, कसौली धर्मपाल शह प्रखंड मंत्री कसौली, चमन गोयल नगर अध्यक्ष परवाणु सचिन गोयल, नगर उपाध्यक्ष परवाणु, ताराचंद नगर संयोजक परवाणु विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला परिषद सदस्या बहन दर्पण ने बढ़ चढ़कर इस यात्रा में अपना सहयोग किया।

परवाणु शहर के सभी सनातनियों ने अपना-अपना योगदान और सहयोग किया। इस मंच पर सभी हिंदू संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपना अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *