आवाज़ ए हिमाचल
21 सितम्बर । प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जगह नुकसान हुआ है। जिला सिरमौर की नाहन तहसील के एक गांव में बीती रात बादल फटने से पानी के तेज बहाव में जमीन बह गई हैं। फसलें भी तबाह हुई हैं। नाहन तहसील की चाकली पंचायत के शील चामयाड़ गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। राजस्व विभाग की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
जिले में पिछले 14 घंटे से लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिला मुख्यालय नाहन सहित अन्य कई हिस्सों में भारी भूस्खलन जारी है। बारिश के बीच सड़कों पर मलबा गिरने से आवाजाही भी ठप पड़ गई है।