आवाज़ ए हिमाचल
17 नवंबर। जिला सिरमौर की बढ़ोल पंचायत का अति दुर्गम गांव कुणा आज भी सड़क से वंचित है। गांव में जब भी कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उसे चारपाई व पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। गंभीर रूप से बीमार कई मरीज तो सड़क तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। वहीं सरकारें ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल बिछाने के दावे कर लोगों को गुमराह करने से थकती नहीं। पिछले मंगलवार को बढ़ोल पंचायत के
सूत्रों के अनुसार कुणा के बलिराम को सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा, तो ग्रामीणों को उसे सड़क तक पीठ पर उठा कर लाना पड़ा। कुणा गांव से सड़क तक की दूरी करीब साढ़े 4 किलोमीटर है। सड़क तक पहुंचने के लिए कुणा गांव से खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। बलिराम की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो ग्रामीण ने उसे साढ़े 4 किमी की खड़ी चढ़ाई में पीठ पर उठा कर सड़क तक पहुंचाया।