आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
19 मार्च। दी बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सीमित बिलासपुर का वार्षिक अधिवेशन मुख्यालय पर स्थित जिला कार्यालय में हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन चेयरमैन महेंद्र पाल रतवान ने की। अधिवेशन में जिला भर से आए करीब 70 सहकार बंधुओं ने भाग लिया।
इस अधिवेशन में पारित प्रस्ताव व अन्य मदों पर हुई चर्चा के बारे में फैडरेशन चेयरमैन महेंद्र पाल रतवान ने कहा कि पूरे वर्ष के लिए 2020-21 का बजट प्रस्तुत किया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। इसमें खास बात यह रही कि बजट में प्रमुखता से इस बार 35 लाख का मुनाफा अर्जित किया गया। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में तीन दवाईयां फेडरेशन के बैनर तले चल रही हैं तथा इन्हीं दवा दुकानों के माध्यम से लोगों को 24 घंटे दवाईयां उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन दुकानों के माध्यम से तीन करोड़ का व्यापार किया गया और इससे जनता को 14 लाख का लाभ हुआ।
उन्होंने बताया कि जनता को सस्ती दवाइयां देने के लिए इन दवा संचालकों द्वारा जनता को 5, 10 से 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कोठीपुरा यानि एम्स में दुकान खोलने का प्रस्ताव प्रशासन और सरकार को भेजा ताकि वहां पर भी जनता को सस्ते दामों पर उचित गुणवता की दवाइयां मिल सके। उन्होंने बताया कि राइस शैल्लर बेहरड़ा बस्सी, कीरतपुर साहिब में गोदामों के किराए से साढ़े दस लाख की आय हुई जबकि सरकार खाद्यान ढुलान से साढ़े आठ लाख रूपए, दवाइयों की दुकानों के तीन करोड़ की आय से अच्छा मुनाफा हुआ है।
चेयरमैन एमपी रतवान ने बताया कि इस वितिय वर्ष में घुमारवीं ब्लाक में 84 सहकारी डिपूओं में राशन पंहंुचाने का काम कर रहे हेैं जबकि बिलासपुर ब्लाक में 67 डिपूओं में राशन की व्यवस्था और अनलोढिंग का काम भी फैडरेशन द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा सहकार बंधुओं द्वारा आय, व्यापार और रोजगार के अवसर सृजित करने लिए सुझाव प्रस्तुत किए। जिस पर अध्यक्ष ने हाउस को विश्वास दिलाया कि वे इन सुझावों पर अवश्य अमल करेंगे।
उन्होंने कहा कि संघ निकट भविष्य में नए आयाम स्थापित करेगा तथा वितिय स्थिति को और सुधारने पर बल दिया जाएगा। इस मौके पर निदेशक मंडल के सदस्य एचबी कौशल, शंकर दास कौंडल, जागीर मैहता, भंडारू राम, खजाना राम, महेंद्र पाल चोपड़ा,रतन सिंह, राज कुमार कौशल, रक्षा कपिल, सचिव महेंद्र सिंह ठाकुर, नंद लाल ठाकुर, प्रताप कौंडल, राजेंद्र जगोता, रमेश सहगल, हेमराज निखिल लगभग करीब 70 सहकार बंधुओं मौजूद रहे।