आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी।बद्दी पुलिस ने बद्दी के आवासीय कालोनी, बद्दी साई मार्ग, चकका मार्ग में विशेष अभियान चलाया जिसमें पुलसि कर्मियों ने असमाजिक तत्वों, तेज रफ्तारी से चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।डीएसपी नवदीप सिंह के नेतृत्व में इस अभियान में थाना प्रभारी विजय कुमार, थाने का स्टाफ, एसपी कार्यालय का स्टाफ व स्पेशल सेल के कर्मचारियों ने भाग लिया। यह अभियान बद्दी साई मार्ग, हाउसिंग बोर्ड फेस 1, 2 व 3, अमरावती कालोनी, बसंती बाग, स्कूल, पार्क, बद्दी साई मार्ग व चक्का मार्ग को कवर किया। दो घंटे तक चले इस अभियान के दौरान पुलिस ने आवासीय कालोनी में घूम रहे संदग्धि लोगों से पूछताछ की तथा ऐसे चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं बिना नंबर की तीन दुपहिया वाहनों को सीज किया।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 23 वाहन चालकों के चालान किए तथा दो लोगों के कोटपा के तहत चालान भी कि ए गए। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि यह अभियान सप्ताह में एक दिन के लिए चलाया जाएगा। पुलिस को अपने बीच पाने से लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत होगी। लोग पुलिस से मित्रवत व्यवहार करेंगे। इस दौरान जो आवासीय कालोनी में तेज रफ्तारी व पटाखे मारते हुए दुपहिया वाहन कुछ मनचले चलाते है उस पर रोक लगेगी। कुछ वाहन चालक बिना नंबर प्लेट के गलियों में घूमाते है पुलिस ने इन सभी के चालान किए गए । पुलिस तीन ऐसे वाहन पकड़े जिनके पास कागजात नहीं थे पुलिस ने तीनों को सीज कर लिया है।